This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : A spring has potential energy, in both cases when it is compressed or stretched.
A : जब किसी स्प्रिंग को संपीड़ित या खींचा जाता है, तब दोनों स्थितियों में स्प्रिंग में स्थितिज ऊर्जा होती है।
R : Work done on the spring against its restoring force gets stored in the form of potential energy.
R : स्प्रिंग पर इसके प्रत्यानयन बल के विरूद्ध किया गया कार्य स्थितिज ऊर्जा के रूप में संग्रहित होता है।