This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : The decimal expansion of 3725⋅53 will terminate after five places of decimal.
A : 3725⋅53 का दशमलव प्रसार, दशमलव के पांच स्थान पश्चात् सांत होगा।
R : Let x=PQ, P and Q are co-prime. If Q = 2m · 5n, then number of digits after decimal in decimal expansion of x depends on minimum (m, n).
R : माना x=PQ, P व Q सह-अभाज्य है, यदि Q = 2m · 5n, तब x के दशमलव प्रसार में दशमलव के पश्चात् अंकों की संख्या, न्यूनतम (m, n) पर निर्भर करती है।