This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : A negative point charge particle can perform circular motion around a fixed positive charge particle under the action of electric force between them.
A : एक ऋणात्मक बिन्दु आवेश कण एक स्थिर धनात्मक आवेश कण के चारों ओर इनके मध्य विद्युत बल की क्रिया के प्रभाव में वृतीय गति कर सकता है।
R : When a charge particle moves around the circular path as mentioned above, then work done by electric force is always positive.
R : जब एक आवेश कण ऊपर दर्शाए गए वृत्तीय पथ के चारों ओर गति करता है, तब विद्युत बल द्वारा किया गया कार्य सदैव धनात्मक होता है।