This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : There is no dispersion of light when it refracted through a rectangular glass slab.
A : जब प्रकाश एक आयताकार काँच पट्टिका से अपवर्तित होता है, तब प्रकाश का कोई विक्षेपण नहीं होता है।
R : Dispersion of light is the phenomenon of splitting of a beam of white light into its constituent colours.
R : श्वेत प्रकाश के एक पुंज के अपनी अवयवी रंगों में विभक्त होने की परिघटना को प्रकाश का विक्षेपण कहा जाता है।