This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : The shape and size of the cell are related to the number of cell present in an organism.
A : कोशिका की आकृति एवं आकार, एक जीव में उपस्थित कोशिका की संख्या से संबंधित होते हैं।
R : Each living cell has the capacity to perform basic functions.
R : प्रत्येक जीवित कोशिका में मूलभूत कार्यों को करने की क्षमता होती है।