This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Points L and O lie on same side of line segment MN such that LM = ON and LN = OM. LN and OM intersect each other at P.
बिंदु L व O रेखाखण्ड MN के एक ही ओर स्थित हैं जबकि LM = ON तथा LN = OM हैं। LN व OM एक दूसरे को P पर प्रतिच्छेद करते है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | If ∠LMN = 80° and ∠MNL = 30°, then ∠MON equals यदि ∠LMN = 80° तथा ∠MNL = 30°, तब ∠MON बराबर है |
(P) | Supplement of 130° 130° का संपूरक कोण |
(B) | If PM = MN, then the value of (∠MPN + 10°) is यदि PM = MN, तब (∠MPN + 10°) का मान है |
(Q) | Complement of 20° 20° का पूरक कोण |
(C) | If ∠PMN = 70°, then ∠PNM equals यदि ∠PMN = 70°, तब ∠PNM बराबर है |
(R) | Complement of 40° 40° का पूरक कोण |
(D) | If ∠LMP = 50°, then ∠ONP equals यदि ∠LMP = 50°, तब ∠ONP बराबर है |
(S) | Supplement of 110° 110° का संपूरक कोण |