This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम-II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Magnetic flux associated with a circular coil of resistance 5 Ω changes with time as shown in figure. If flux outward to the plane of paper is taken as positive, then match the information given in Column-I to the information given in Column-II and choose the appropriate answer.
5 Ω प्रतिरोध की एक वृत्तीय कुण्डली से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स, समय के साथ चित्रानुसार परिवर्तित होता है। यदि कागज के तल से बाहर की ओर फ्लक्स को धनात्मक लिया जाए, तब कॉलम-I में दी गई सूचना का मिलान कॉलम-II में दी गई सूचना के साथ कीजिए और सही उत्तर चुनें।
Column (कॉलम)-I | Column (कॉलम)-II | ||
(A) | At t = 1 s induced current is t = 1 s पर प्रेरित धारा है |
(P) | Clockwise दक्षिणावर्त |
(B) | At t = 5 s induced current is t = 5 s पर प्रेरित धारा है |
(Q) | Anticlockwise वामावर्त |
(C) | At t = 15 s induced current is t = 15 s पर प्रेरित धारा है |
(R) | Zero शून्य |
(D) | At t = 9 s induced current is t = 9 s पर प्रेरित धारा है |
(S) | 2 A (magnitude) 2 A (परिमाण) |