This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | Phenylketonuria फीनाइल कीटोनूरिया |
(P) | Both unaffected parents can have affected child दोनों अप्रभावित जनकों के प्रभावित बच्चे हो सकते हैं |
(B) | Sickle cell anaemia दात्र कोशिका अरक्तता |
(Q) | Recessive disorder अप्रभावी विकार है |
(C) | Thalassemia थैलेसीमिया |
(R) | Gene is found on autosome जीन, अलिंग गुणसूत्र पर पाया जाता है |
(D) | Colour-blindness वर्णांधता |
(S) | Sex linked लिंग-सहलग्न होता है |