This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Observe the given circuit and match the Columns.
दिए गए परिपथ को ध्यान में रखते हुए, कॉलमों का मिलान कीजिए।
Column-I कॉलम-I |
Column-II कॉलम-II |
||
(A) | Current i depends upon धारा i _____ पर निर्भर करती है |
(P) | E |
(B) | Current i1 depends upon धारा i1 _____ पर निर्भर करती है |
(Q) | R1 |
(C) | Ratio i1i2 depends upon अनुपात i1i2 _____ पर निर्भर करती है |
(R) | R2 |
(D) | Ratio ii1 depends upon अनुपात ii1 _____ पर निर्भर करती है |
(S) | R3 |