This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer.
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें।
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | The measure of each interior angle in a regular hexagon is एक सम षट्भुज में प्रत्येक अंतः कोण का माप है |
(P) | 145° |
(B) | ABCD is a rhombus such that AB = BC = AC, then measure of greatest angle of the rhombus is ABCD एक समचतुर्भुज है जबकि AB = BC = AC, तब समचतुर्भुज के महत्तम कोण का माप है |
(Q) | Supplement of 60° 60° का संपूरक कोण |
(C) | ABCD is a rectangle such that AB = (3x – 5) cm and CD = (2x + 4) cm, then x equals ABCD एक आयत है जबकि AB = (3x – 5) cm तथा CD = (2x + 4) cm, तब x बराबर है |
(R) | 9 |
(D) | In the given figure, AX and DY are straight lines, then the measure of ∠A is दिए गए चित्र में, AX तथा DY सरल रेखाएँ हैं, तब ∠A का माप है |
(S) | 120° |