This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम-II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
A square metal wire frame is rotated with constant angular velocity ω about its end A inside an external uniform magnetic field B as shown. Match the entries of Column-I with the entries of Column-II.
एक वर्गाकार धात्विक तार फ्रेम को एक बाह्य एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र B के अन्दर दर्शाए अनुसार अपने सिरे A के सापेक्ष नियत कोणीय वेग ω से घुमाया जाता है। कॉलम-I की प्रविष्टियों का मिलान कॉलम-II की प्रविष्टियों के साथ कीजिए।
Column -I कॉलम-I |
Column-II कॉलम-II |
||
(A) | Induced emf between points A and C is बिन्दुओं A व C के मध्य प्रेरित वि.वा.ब. है |
(P) | Bωa2 |
(B) | Induced emf between points A and B is बिन्दुओं A व B के मध्य प्रेरित वि.वा.ब. है |
(Q) | Bωa22 |
(C) | Induced emf between points A and D is बिन्दुओं A व D के मध्य प्रेरित वि.वा.ब. है |
(R) | 2Bωa2 |
(D) | Induced emf between points B and D is बिन्दुओं B व D के मध्य प्रेरित वि.वा.ब. है |
(S) | Zero शून्य |