This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Column I contains the name of compounds and Column II contains their constituent anions/cations.
Match the Columns and choose the appropriate answer.
कॉलम I में यौगिकों के नाम दिये गये हैं तथा कॉलम II में उनके अवयवी ऋणायन/धनायन दिये गये हैं।
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | Zinc sulphite जिंक सल्फाइट |
(P) | SO2−4 |
(B) | Copper sulphate कॉपर सल्फेट |
(Q) | N3– |
(C) | Magnesium nitride मैग्नीशियम नाइट्राइड |
(R) | SO2−3 |
(D) | Zinc sulphate जिंक सल्फेट |
(S) | Zn2+ |