This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column-I कॉलम-I |
Column-II कॉलम-II |
||
(A) | Atmospheric refraction वायुमण्डलीय अपवर्तन |
(P) | Sun and the region around the sun looks reddish in morning and evening सूर्य तथा सूर्य के चारों ओर का क्षेत्र प्रातःकाल तथा सायंकाल में लाल दिखाई देता है |
(B) | Scattering प्रकीर्णन |
(Q) | White light passes from prism splits into seven colours प्रिज़्म से गुजरने वाला श्वेत प्रकाश सात रंगों में विभक्त हो जाता है |
(C) | Dispersion विक्षेपण |
(R) | Image of the sun appears oval shape and larger in the sky at morning and evening प्रातःकाल तथा सायंकाल में आकाश में सूर्य का प्रतिबिम्ब अण्डाकार तथा बड़ा दिखाई देता है |
(D) | Reflection परावर्तन |
(S) | Formation of rainbow इन्द्रधनुष का निर्माण |