This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column I (Cell organelles) कॉलम I (कोशिकांग) |
Column II (Their functions/features) कॉलम II (इनके कार्य/विशेषताएं) |
||
(A) | Lysosome लाइसोसोम |
(P) | It helps in protein synthesis यह प्रोटीन संश्लेषण में सहायक होता है |
(B) | Smooth endoplasmic reticulum चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका |
(Q) | It is known as ‘suicide bags’ of a cell इसे कोशिका की ‘आत्मघाती थैली’ कहते हैं |
(C) | Vacuole रसधानी |
(R) | It helps in membrane biogenesis यह झिल्ली जीवात् जनन में सहायता करती है |
(D) | Rough endoplasmic reticulum खुरदरी अंतर्द्रव्यी जालिका |
(S) | It provides turgidity and rigidity to cell यह कोशिका को स्फीति तथा कठोरता प्रदान करती है |