This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the items given in Column-I with those of Column-II.
कॉलम-I में दिये गये पदों का मिलान कॉलम-II के पदों के साथ कीजिए।
Column(कॉलम)-I | Column(कॉलम)-II | ||
(A) | If x+1x=2, then x2+1x2= यदि x+1x=2, तब x2+1x2= |
(P) | Zero(शून्य) |
(B) | Number of real roots of (x – 1)2 + (x – 2)2 + (x – 3)2 = 0 is (x – 1)2 + (x – 2)2 + (x – 3)2 = 0 के वास्तविक मूलों की संख्या है |
(Q) | 1 |
(C) | If (2+1)(22+1)(24+1)(28+1)28−1=4n+1, then n is यदि (2+1)(22+1)(24+1)(28+1)28−1=4n+1, तब n का मान है |
(R) | 2 |
(D) | If 32log3x−2x−3=0, then the number of values of x satisfying this equation is यदि 32log3x−2x−3=0, तब इस समीकरण को संतुष्ट करने वाले x के मानों की संख्या है |
(S) | 4 |