This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer.
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें।
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | Turmeric हल्दी |
(P) | Has a purple colour in distilled water आसुत जल में बैंगनी रंग का होता है |
(B) | Phenolphthalein फ़िनॉल्फथेलिन |
(Q) | Turns slaked lime solution red बुझे हुए चूने के विलयन को लाल कर देता है |
(C) | Litmus लिटमस |
(R) | Remains colourless in carbonic acid solution कार्बोनिक अम्ल विलयन में रंगहीन रहता है |
(D) | China rose गुड़हल का पुष्प |
(S) | Natural indicator प्राकृतिक सूचक |