This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | If √19−8√3=a−√b, then a2 + b2 is यदि √19−8√3=a−√b, तब a2 + b2 है |
(P) | 5 |
(B) | Remainder when P(x) = x3 – 3x2 + 4x + 21 is divided by (x – 2), is P(x) = x3 – 3x2 + 4x + 21 को (x – 2) द्वारा विभाजित करने पर शेषफल है |
(Q) | 25 |
(C) | Ram starts from coordinates A(3, 4) moves to B(7, 4), then goes to C(7, 7). The shortest distance (in units) between A and C is राम निर्देशांक A(3, 4) से B(7, 4) तक चलता है तथा उसके पश्चात् C(7, 7) पर पहुँचता है। तब A व C के मध्य लघुत्तम दूरी (इकाई में) है |
(R) | 3 |
(D) | If (k, 2k) is the solution of 4x + 3y = 30, then the value of k is यदि समीकरण 4x + 3y = 30 का हल (k, 2k) है, तब k का मान है |
(S) | √625 |