This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer.
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | Example of scalar quantity अदिश राशि का उदाहरण |
(P) | Distance दूरी |
(B) | Slope of displacement-time graph gives विस्थापन-समय आरेख की ढ़ाल से प्राप्त होता है |
(Q) | Mass द्रव्यमान |
(C) | Inertia of an object depends upon किसी वस्तु का जड़त्व ____ पर निर्भर करता है |
(R) | Velocity वेग |
(D) | Linear momentum depends upon रेखीय संवेग ____ पर निर्भर करता है |
(S) | Temperature ताप |