This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer.
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें।
Match the element/compounds given in column-I with their properties present in column-II.
कॉलम-I में दिए गए तत्व/यौगिकों को कॉलम-II में उपस्थित उनके गुणों के साथ सुमेलित कीजिए।
Column-I कॉलम-I |
Column-II कॉलम-II |
||
(A) | O3 | (P) | Acts as reducing agent अपचायक के रूप में कार्य करता है |
(B) | H2O2 | (Q) | Acts as oxidizing agent ऑक्सीकारक के रूप में कार्य करता है |
(C) | SO3 | (R) | Molecule is polar अणु ध्रुवीय है |
(D) | H2S | (S) | Molecule is planar अणु समतलीय है |