This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Two blocks of mass m1 = 2 kg and m2 = 3 kg are placed on an inclined plane, in contact with each other, as shown in figure.Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | μ1 = 0.3, μ2 = 0.4, θ = 45° | (P) | Acceleration of both the blocks is different दोनों गुटकों के त्वरण भिन्न-भिन्न हैं |
(B) | μ1 = 0.4, μ2 = 0.3, θ = 60° | (Q) | Acceleration of both the blocks is same दोनों गुटकों का त्वरण समान है |
(C) | μ1 = 0.2, μ2 = 0.2, θ = 53° | (R) | Normal reaction between both the blocks is zero दोनों गुटकों के मध्य अभिलम्ब प्रतिक्रिया शून्य है |
(D) | μ1 = 0.3, μ2 = 0.3, θ = 15° | (S) | Normal reaction between both the blocks is non-zero दोनों गुटकों के मध्य अभिलम्ब प्रतिक्रिया अशून्य है |