This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Column-I contains some salts whose aqueous solutions were made to react with indicators. Column-II contains their effect on indicators.
कॉलम-I में कुछ लवण दिये गये हैं जिनके जलीय विलयनों की अभिक्रिया सूचकों के साथ करवायी जाती है। कॉलम-II में सूचकों पर इनके प्रभाव दिये गये हैं।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें।
Column-I कॉलम-I |
Column-II कॉलम-II |
||
(A) | KCl | (P) | Turns red litmus blue लाल लिटमस को नीला कर देता है |
(B) | NaHCO3 | (Q) | Turns pink on adding few drops of phenolphthalein फीनॉल्फ्थेलिन की कुछ बूँदों को मिलाने पर यह गुलाबी रंग में परिवर्तित हो जाता है |
(C) | CH3COONa | (R) | Gives green colour with universal indicator सार्वत्रिक सूचक के साथ हरा रंग देता है |
(D) | AlCl3 | (S) | Acidic in nature अम्लीय प्रकृति का होता है |