This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column-I (Parts of alimentary canal) कॉलम-I (आहारनाल के भाग) |
Column-II (Their features) कॉलम-II (इनके लक्षण) |
||
(A) | Mouth मुँह |
(P) | Its secretion acts on protein इसका स्त्रवण प्रोटीन पर क्रिया करता है |
(B) | Pancreas अग्न्याशय |
(Q) | It secretes enzyme pepsin यह पेप्सिन एंजाइम स्त्रावित करता है |
(C) | Stomach आमाशय |
(R) | Its secretion emulsifies fats इसका स्त्रवण वसा को इमल्सीकृत करता है |
(D) | Liver यकृत |
(S) | It secretes salivary amylase यह लार एमिलेस को स्त्रावित करता है |