This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
Column (कॉलम)-I (Reaction rate law) अभिक्रिया वेग नियम |
Column (कॉलम)-II (Kinetics of the reaction) अभिक्रिया की बलगतिकी |
||
(A) | r = k[A]1[B]1 | (P) | Unit of rate of reaction is mol L–1 s–1 अभिक्रिया के वेग का मात्रक mol L–1 s–1 है |
(B) | r = k[B]1 | (Q) | Rate is doubled when concentration of B is made four times जब B की सांद्रता को चार गुना किया जाता है, तो वेग दुगुना हो जाता है |
(C) | r = k[A]1[B]1/2 | (R) | Inversion of cane sugar is an example of this type of kinetics इक्षु शर्करा का प्रतीपन इस प्रकार की बलगतिकी का उदाहरण है |
(D) | r = k[A]0[B]0 | (S) | Half life period is concentration dependent अर्ध आयुकाल सांद्रता पर निर्भर करता है |