"तीतर स्वेटर में फँस गया तो बिशन ने उसे पकड़ लिया और अपने सीने से चिपका लिया।" ऊपर लिखे वाक्य में 'उसे' शब्द का इस्तेमाल 'तीतर' के लिए किया गया है। एक ही संज्ञा का बार-बार इस्तेमाल करने की बजाय उसकी जगह पर कुछ ख़ास शब्दों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। नीचे लिखे वाक्यों में सर्वनाम का ठीक रूप छाँटकर लिखो।
(क) मास्टर साहब ने अप्पाराव को .................. पास बुलाकर कहा, ....................... कल ................... घर आना। (मैं, अपना, तुम)
(ख) सेंटीला .................... घर नागालैंड के किस शहर में है? (तुम)
(ग) सुधा ने .................... बुआ से पूछा, पापा ..................... कितने बड़े हैं? (आप)
(घ) मोहन को समझ में नहीं आ रहा कि ................... क्या करना चाहिए? (वह)
(ङ) विमल ने ........................... अफ़सर को याद दिलाया कि .................. चार बजे बैठक में जाना है। (आप, वह)
(क) मास्टर साहब ने अप्पाराव को अपने पास बुलाकर कहा, तुम कल मेरे घर आना। (मैं, अपना, तुम)
(ख) सेंटीला तुम्हारा घर नागालैंड के किस शहर में है? (तुम)
(ग) सुधा ने अपनी बुआ से पूछा, पापा आपसे कितने बड़े हैं? (आप)
(घ) मोहन को समझ में नहीं आ रहा कि उसे क्या करना चाहिए? (वह)
(ङ) विमल ने अपने अफ़सर को याद दिलाया कि उसे चार बजे बैठक में जाना है। (आप, वह)