तुम गीत-गाने, किस्सा-कहानी को सुनने के अलावा फ़िल्में भी देखते होगे। अब तुम पता करो कि–
(क) लोकगीतों और लोककथाओं को कौन-कौन लोग बनाते और गाते हैं?
(ख) क्या लोककथाओं पर भी नाटक या सिनेमा बना है? कुछ के नाम बताओ।
ऊपर के काम में तुम बड़ों से भी मदद ले सकते हो।
(क) लोकगीतों को ग्रामीण लोग बनाते हैं और वे ही गाते हैं परन्तु आजकल इनका प्रचलन शास्त्रीय संगीत में बहुत हो गया है।
(ख) हाँ! लोक कथाओं पर कई नाटक व फिल्म बनी हैं; जैसे–नागिन, पहेली।