तुम्हें किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसे दिखाई न देता हो तो तुम उससे प्रकृति के उसके अनुभवों के बारे में क्या-क्या पूछना चाहोगे और क्यों?
यदि हमें किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसको दिखाई न देता हो तो हम उससे प्रकृति के उसके अनुभवों के बारे में पूछना चाहेंगे। जैसे--
(i) उसे सुबह, शाम और रात होने का आभास कब और कैसे होता है?
(ii) प्रकृति के रंगों की कल्पना वे किस प्रकार करते हैं?
(iii) किसी भी वस्तु को छूकर उनके मन में उस वस्तु की आकृति कैसी उभरती है?
(iv) किसी के आने का, जाने का तथा किसी की उपस्थिति का एहसास कैसे होता है?