वह चाँद सबसे खतरनाक क्यों होता है, जो हर हत्याकांड के बाद/अपनी आँखों को मिर्चों की तरह नहीं गड़ता है?
Open in App
Solution
जिस व्यक्ति ने किसी हत्याकांड को अंजाम दिया है, वह व्यक्ति हमारी आँखों को तकलीफ देना चाहिए। हमें उसे सबक सिखाने की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। ऐसी स्थिति में हम अपनी ज़िम्मेदारी से मुँह फेर लेते हैं और तटस्थ नीति अपना लेते हैं। हमें वह हत्यारा बुरा नहीं लगता है। जो व्यक्ति ये सब होते हुए देखता रहता है और चुप रहता ऐसे व्यक्तियों को ही कवि ने चाँद की संज्ञा देकर खतरनाक बताया है। उनके कारण ही हत्या करने वाले लोग खुले घुमते हैं और उसे हौसला देते हैं।