Which of the given statements are true w.r.t. sex determination in honey bee?
दिया गया कौनसा कथन मधुमक्खी में लिंग निर्धारण के संदर्भ में सही हैं?
A. It is based on number of sets of chromosomes an individual receives.
A. यह मधुप द्वारा प्राप्त गुणसूत्रों समुच्चय की संख्या पर निर्भर करता है
B. Both of the sexes are diploid.
B. दोनों लिंग द्विगुणित होते हैं
C. Drones do not have father and thus cannot have sons, but have grandfather and can have grandsons.
C. ड्रोन के पिता नहीं होते हैं इसलिए इनके पुत्र नहीं हो सकते, परंतु इनके दादा होते हैं तथा इनके पोते हो सकते हैं
D. The mode of sex determination is called haplodiploid sex-determination system.
D. लिंग निर्धारण की विधि अगुणित द्विगुणितकी लिंग-निर्धारण प्रणाली कहलाती हैं