With reference to convention on conservation of migratory species, consider the following statements:
1. It is commonly known as Convention on Migratory Species (CMS) or the Vienna Convention
2. Nepal will host next Convention on the Conservation of Migratory Species of Wild Animals (CMS) Conference of Parties 13 (CMS COP13) in year 2020.
Which of the above statement(s) is/are correct?
प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण हेतु अभिसमय के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. इसे आमतौर पर प्रवासी प्रजाति पर अभिसमय (CMS) अथवा वियना अभिसमय के रूप में जाना जाता है।
2. नेपाल, वर्ष 2020 में 13वाँ पार्टियों के अभिसमय (सीओपी 13) तथा जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण (सीएमएस) पर अगले सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
None of the above
इनमें से कोई नहीं
सीएमएस संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के अधीन संपन्न एक अंतरराष्ट्रीय संधि है, जिसका संबंध वैश्विक स्तर पर वन्यजीवों और आवासों के संरक्षण से है।
इसे आमतौर पर प्रवासी प्रजाति पर अभिसमय (CMS) अथवा बॉन अभिसमय के रूप में जाना जाता है।
सीएमएस का लक्ष्य है कि उसके अन्तर्गत समस्त क्षेत्र में स्थलीय, समुद्री और एवियन प्रवासी प्रजातियों का संरक्षण किया जाए।
भारत, वर्ष 2020 में 13 पार्टियों के सम्मेलन (सीएमएस सीओपी 13) एवं प्रवासी जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण (सीएमएस) पर अगले सम्मेलन की मेजबानी करेगा।