With reference to the working class movement in India consider the following statements:
1. Bombay Millhands Association was formed by Sasipada Banerjee.
2. Lala lajpat rai presided over the first session of the All India Trade Union Congress (AITUC).
Which of the statements given above is/are correct?
भारत में मजदूर वर्ग के आंदोलन के संदर्भ में, निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करेंः
1. बॉम्बे मिल एंड एसोसिएशन की स्थापना शशिपाद बनर्जी द्वारा की गई थी।
2. लाला लाजपत राय ने अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) के पहले सत्र की अध्यक्षता की थी।
ऊपर दिए गए वक्तव्यों में से कौन सा सही है/हैं?