बस,वश,बस तीन शब्द हैं-इनमें बस सवारी केअर्थ में,वश अधीनता के अर्थ में,औरबसपर्याप्त(काफी)केअर्थमेंप्रयुक्तहोताहै,जैसे-बससेचलनाहोगा।मेरेवशमेंनहींहै।अबबसकरो।
उपर्युक्तवाक्यकेसमानतीनोंशब्दोंसेयुक्तआपभीदो-दोवाक्यबनाइए।
(1)बस - वाहन
(i) हमारी स्कूल बस हमेशा सही वक्त पर आती है।
(ii) 507 नंबर बस ओखला गाँव जाती है।
(2)वश - अधीन
(i) मेरे क्रोध पर मेरा वश नहीं चलता।
(ii) सपेरा अपनी बीन से साँप को वश में रखता है।
(3)बस - पर्याप्त (काफ़ी)
(i) बस, बहुत हो चुका।
(ii) तुम खाना खाना बस करो।