इफ़्फ़न की दादी अपने बेटे की शादी में गाने-बजाने की इच्छा पूरी क्यों नहीं कर पाईं?
दादी का विवाह मौलवी परिवार में हुआ था जहाँ गाना बजाना पसंद नहीं किया जाता था। इसलिए बेचारी दिल मसोस कर रह गईं।
इफ़्फ़न की दादी अपने पीहर क्यों जाना चाहती थीं?
पूरे घर में इफ़्फ़न को अपनी दादी से विशेष स्नेह क्यों था?
इफ़्फ़न की दादी के मायके का घर कस्टोडियन में क्यों चला गया?
टोपी ने इफ़्फ़न से दादी बदलने की बात क्यों कही?