Q. This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम-II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Shopkeeper sells two articles
A and
B for ₹22,500 each at 25% profit and 10% loss respectively. If marked price of article
A is
3313% more than its cost price and the ratio of marked price of article
A and article
B is 4 : 5, then match the columns and choose the appropriate answer.
दुकानकार दो वस्तुओं
A व
B में से प्रत्येक को क्रमशः 25% लाभ व 10% हानि पर ₹22,500 में बेचता है। यदि वस्तु
A का अंकित मूल्य इसके क्रय मूल्य से
3313%अधिक है तथा वस्तु
A व
B के अंकित मूल्य का अनुपात 4 : 5 है, तब कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें।
|
Column I
कॉलम I |
|
Column II
कॉलम II |
(A) |
Cost price of article B is
वस्तु B का क्रय मूल्य है |
(P) |
₹24,000 |
(B) |
Discount (in %) on article B is
वस्तु B पर छूट (% में) है |
(Q) |
20 |
(C) |
Marked price of article A is
वस्तु A का अंकित मूल्य है |
(R) |
₹25,000 |
(D) |
If article B is sold at its marked price, then the profit (in %) occurs is
यदि वस्तु B को इसके अंकित मूल्य पर बेचा जाता है, तब लाभ (% में) है |
(S) |
A multiple of a perfect square number lying between 20 and 30
एक पूर्ण वर्ग संख्या का गुणज जो 20 तथा 30 के मध्य स्थित है |