आपके विचार में चंपा ने ऐसा क्यों कहा होगा कि मैं तो नहीं पढूँगी?
Open in App
Solution
उस समय विद्यालय बहुत दूर हुआ करते थे और मास्टर द्वारा काम न करने पर पिटाई भी हुआ करती थी। अतः चंपा ने कहा होगा कि मैं तो नहीं पढ़ूँगी। यह भी हो सकता है कि चंपा को कवि की तरह चुपचाप एक जगह पर बैठे रहना अच्छा नहीं लगता होगा। उसे घूमना-फिरना अच्छा लगता होगा इसलिए उसने ऐसा कहा होगा।