Consider the following statements:
1. 'Fifth and 'Sixth Schedule' have been established in the Constitution to protect the interests of Scheduled Tribes regarding land transfer and other social factors.
2. 'Scheduled Area' is declared by the President, with the consultation of Governor of that State.
3. The Sixth Schedule under Article 244 (2) of the Constitution relates to the declared 'Tribal Area' in the North-East.
Which of the above statement(s) is/ are correct?
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भूमि हस्तांतरण एवं अन्य सामाजिक कारकों से संबद्ध अनुसूचित जनजातियों के हितों को संरक्षित करने हेतु संविधान में ‘पांचवी एवं छठी अनुसूची’ को प्रस्थापित किया गया है।
2. ‘अनुसूचित क्षेत्र’ राष्ट्रपति द्वारा उस राज्य के राज्यपाल से परामर्श के बाद घोषित किया जाता है।
3. संविधान के अनुच्छेद 244(2) के अन्तर्गत छठी अनुसूची पूर्वोत्तर में उन क्षेत्रों से संबंधित है जिन्हें ‘जनजातीय क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया गया है।
उपरोक्त कथनों में से कौन से कथन सत्य हैं?