Consider the following statements regarding linguistic minority
1. They must at least have a separate spoken language.
2. That language must also have a distinct script.
3. A group of people having mother-tongue different from that of the majority in a state.
Which of the above statement(s) is/are correct?
"भाषाई अल्पसंख्यक" के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. उनके पास कम से कम एक अलग बोली जाने वाली भाषा होनी चाहिए।
2. उस भाषा की एक अलग लिपि भी होनी चाहिए।
3. इन समुहों का किसी राज्य के बहुसंख्यकों से इतर मातृभाषा होना चाहिए।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?