Consider the following statements regarding the Great Indian Bustards (GIB):
1. They are categorised as endangered under the IUCN red list of threatened species.
2. They are listed in CITES.
3. They are Identified for the recovery under the Integrated Development of Wildlife Habitats programme.
Which of the statements given above is/are correct?
ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (GIB) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. इन्हें संकट ग्रस्त प्रजातियों की IUCN लाल सूची के तहत संकटापन्न के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
2. ये CITES में सूचीबद्ध हैं।
3. वन्यजीव निवास कार्यक्रम के एकीकृत विकास के तहत इनकी पहचान पुनरुद्धार के लिए की गयी है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?