In the context of the Human Rights Commission, consider the following statements:
1. The work of this commission is of recommendatory or advisory in nature.
2. The recommendations of this commission are not bound to the respective government and officials.
3. The Commission is not authorized to investigate any human rights case which has exceeded the last six months.
Which of the above statement(s) is/ are correct?
मानवाधिकार आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इस आयोग का कार्य वस्तुतः सिफारिश या सलाह प्रवृत्ति का होता है।
2. इस आयोग की सिफारिशें संबंधित सरकार और अधिकारियों पर बाध्य नहीं है।
3. आयोग ऐसे किसी मानवाधिकार से संबंधित मामले की जाँच के लिए अधिकृत नहीं है जिसे घटित हुए छः महिने से अधिक हो गया हो।
उपरोक्त कथनों में से कौन से कथन सत्य हैं?