In the context of the Other Backward Classes and 123rd Constitution Amendment Bill, consider the following statements:
1. At present regarding making judgments in relation to keeping a caste in the list of backward classes, only the backward class commission of the concerned state is authorised.
2. After the passage of the 123rd Constitutional Amendment Bill only the Central Government will get the right to decide whether any caste is socially or educationally backward or not.
Which of the above statement(s) is/are correct?
अन्य पिछड़ा वर्ग और 123वें संविधान संशोधन विधेयक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वर्तमान में किसी जाति को पिछड़े वर्ग की सूची में रखने या न रखने के संदर्भ में निर्णय लेने के संबंध में केवल संबंधित राज्य का पिछड़ा वर्ग आयोग ही सक्षम है।
2. 123वें संविधान संसोधन विधेयक के पारित हो जाने के बाद केवल केन्द्र सरकार को यह तय करने का अधिकार प्राप्त हो जाएगा कि कोई जाति सामाजिक या शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़ा है अथवा नहीं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?