(क) कबाड़ी क्या-क्या सामान खरीदते हैं?
(ख) तुम्हारे घर से सामान ले जा कर कबाड़ी उसका क्या करते हैं?
(ग) पता करो कि पुराना अखबार या रद्दी किस भाव से बिकते हैं?
(घ) अगर कबाड़ी तुम्हारे घर का कबाड़ न खरीदे तो क्या होगा?
(क) कबाड़ी पुराने अखबार, कॉपियाँ, किताबें, लोहा, प्लास्टिक इत्यादि चीज़ें खरीदते हैं।
(ख) कबाड़ी घरों से सामान ले जाकर फैक्टरियों में बेच देते हैं। वहाँ इन्हें रिसाइकिल करके फिर से चीज़ें बनाई जाती हैं।
(ग) पुराना अखबार दस रुपये किलो और रद्दी सात रुपये किलो के हिसाब से बिकते हैं।
(घ) अगर कबाड़ी कबाड़ न खरीदे तो घर कबाड़ से भर जाएगा या उसे इधर-उधर फेंकना पड़ेगा।