(क) महक तुम्हें अच्छी भी लग सकती है और बुरी भी।
अच्छी लगने वाली महक को कहेंगे ....................
बुरी लगने वाली महक को कहेंगे ......................
(ख) ऐसी चीज़ों के नाम लिखो जिनकी महक तुम्हें पसंद है और जिनकी पसंद नहीं है।
पसंद है |
पसंद नहीं है |
...................................... |
...................................... |
...................................... |
...................................... |
...................................... |
...................................... |
...................................... |
...................................... |
ग) तुम्हारे आसपास ऐसे कौन-कौन से फूल हैं जिनकी बहुत तेज़ महक है?
फूलों के नाम अपनी भाषा में लिखो।
(घ) तुम्हारे घर में किस-किस तरह की महक आती है? (जैसे- साबुन या तेल की महक गुसलखाने से)
(क) अच्छी लगने वाली महक को कहेंगे खुशबू।
बुरी लगने वाली महक को कहेंगे बदबू।
(ख)
पसंद है |
पसंद नहीं है |
नहाने के साबुन की |
कपड़े धोने वाले साबुन की |
चमेली के फूलों की |
पसीने की |
कॉफी की |
गंदी जुराबों की |
खाने की |
कूड़े की |
(ग) हमारे आसपास मोगरा, गुलाब के फूल खिलते हैं। इनकी बहुत तेज़ महक होती है।
हमारी भाषा बांग्ला है। बांग्ला भाषा में इन्हें इन नामों से पुकारते हैं-
बांग्ला भाषा में फूलों के नाम |
बेली फूल (मोगरा) |
गुलाप (गुलाब) |
(नोट: विद्यार्थी इस प्रश्न का उत्तर अपने माता-पिता से पूछकर करें।)
(घ) हमारे घर में इस तरह की महक आती है-
रसोईघर- विभिन्न तरह के खाने की, सरसों के तेल की, कड़ी पत्ते की, अदरक-लहसुन की।
बगीचे- मोगरे तथा अन्य फूलों की।
कमरे- फिनाइल की, पिताजी के इत्र की, सिर पर लगाने वाले तेल की।