काबुलीवाले ने मिर्च को स्वादिष्ट फल क्यों समझ लिया?
काबुलीवाले ने ऐसी लाल मिर्च पहले नहीं देखी थी। वे मिर्चें गहरे लाल रंग थीं। वे दूर से देखने में स्वादिष्ट लग रही थीं। अतः काबुलीवाने ने उन्हें फल समझ लिया।
शेर ने बित्तो को राक्षसी क्यों समझ लिया?
(क) मिनी को ऐसा क्यों लगता था कि काबुलीवाला अपनी झोली में चुराए हुए बच्चों को छिपाए हुए है?
(ख) मिनी की काबुलीवाले से मित्रता क्यों हो गई?
(ग) काबुलीवाला हमेशा पैसे क्यों लौटा देता था?
(घ) वर्षों बाद मिनी के पिता ने काबुलीवाले को उसकी किस बात से पहचान लिया?
काबुलीवाले ने कहा – अगर ये लाल चीज़ खाने की है, तो मुझे भी दे दो।
सब्ज़ी बेचने वाली ने कहा – हाँ ये तो सब खाते हैं। ले लो।
इस तरह बेचारा काबुलीवाला मिर्च खा बैठा। तुम्हारे हिसाब से काबुलीवाले को मिर्च देखने के बाद क्या पूछना चाहिए था?
कविता की वे पंक्तियाँ छाँटकर लिखो जिनसे पता चलता है कि
(क) काबुलीवाला कुछ शब्द अलग तरीके से बोलता था।
.......................................................................
(ख) काबुलीवाला कंजूस था।
(ग) मिर्च बहुत तीखी थी।
(घ) काबुलीवाले को मिर्च के बारे में नहीं पता था।
........................................................................
(ङ) काबुलीवाले को 25 पैसे की मिर्च चाहिए थी।
लाल-लाल मिर्च देखकर काबुलीवाले के मुँह में पानी आ गया। तुम्हारे मुँह में किन चीज़ों को देखकर या सोचकर पानी आ जाता है?
......................., ....................., .........................