लेह में लोग एक-दूसरे से मिलने पर एक-दूसरे को जूले कहते हैं। मिलने पर दोनों बिल्लियाँ एक-दूसरे को नमस्ते कहती हैं।
(क) तुम इन लोगों से मिलने पर क्या कहती हो?
• तुम्हारी सहेली/दोस्त
• तुम्हारे शिक्षक
• तुम्हारी दादी/नानी
• तुम्हारे बड़े भाई/बहन
(ख) अब पता लगाओ तुम्हारे साथी कक्षा में कितने अलग-अलग तरीकों से नमस्ते कहते हैं?
(क)
• तुम्हारी सहेली/दोस्त– हैलो, हाय, कैसे हो आदि कहते हैं।
• तुम्हारे शिक्षक– नमस्ते या गुडमॉर्निंग सर कहते हैं।
• तुम्हारी दादी/नानी– नमस्ते/ चरण स्पर्श/ राम-राम/ जय श्री कृष्णा कहते हैं।
• तुम्हारे बड़े भाई बहन– नमस्ते/ गुडमॉर्निंग/ हैलो कहते हैं।
(ख) गुडमॉर्निंग, हाय, हैलो, हाय बडी, नमस्ते, इत्यादि कहते हैं।