'लेखक जन्मजात कलाकार है।'- इस आत्मकथा में सबसे पहले यह कहाँ उद्घाटित होता है?
Open in App
Solution
लेखक जब बोर्डिंग में पढ़ने जाता है, तो चित्रकला की कक्षा में उसकी यह कला उभर कर सामने आती है। एक दिन चित्रकला की कक्षा में मास्टर बच्चों को ब्लेकबोर्ड में एक बड़ी चिड़िया का चित्र बनाकर देते हैं। वे चाहते हैं कि सभी बच्चे अपनी स्लेट में उसे बनाएँ। मात्र लेखक ही उस चिड़िया की प्रतिलिपि अपनी स्लेट पर बना पाता है। पूरी कक्षा में लेखक के अतिरिक्त ऐसा कोई नहीं था, जिसने यह चित्र बनाया हो। इसके लिए उसे दस में से दस अंक मिलते हैं।