The correct option is B सुंदरबन क्षेत्र में स्थित जलमग्न द्वीप
‘लोहाचारा’ और ‘सुपारी भांगा’ ये दोनों दीप सुंदरबन क्षेत्र में स्थित ऐसे दीप हैं, जो हमेशा के लिए बंगाल की खाड़ी में जलमग्न हो चुके हैं I डूबते हुए द्वीपों की बढ़ती समस्या के कारण सुन्दरबन के क्षेत्रों को दुनिया में डूबते दीपों की धरती के नाम से भी पुकारा जा जाने लगा है I घोरमारा नामक द्वीप जो कि कोलकाता से सिर्फ 150 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है, उसकी लगभग आधी भूमि जलमग्न हो चुकी है I