CameraIcon
CameraIcon
SearchIcon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
1
You visited us 1 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

मैं अब इस तरह के उत्तरों की आदी हो चुकी हूँ।

उस बगीचे में अमलतास, सेमल, कजरी आदि तरह-तरह के पेड़ थे।

ऊपर लिखे वाक्यों में रेखांकित शब्द देखने में मिलते-जुलते हैं, पर उनके अर्थ भिन्न हैं। नीचे ऐसे कुछ और समरूपी शब्द दिए गए हैं। वाक्य बनाकर उनका अर्थ स्पष्ट करो -

अवधि

-

अवधी

ओर

-

और

में

-

मैं

दिन

-

दीन

मेल

-

मैल

सिल

-

सील


Open in App
Solution

शब्द

अर्थ

वाक्यप्रयोग

(i)

आदी

(अभ्यस्त)

- मैं इस प्रकार की बातों की आदी हो चुकी हूँ।

आदि

(आगे और भी है)

- जैसे - मुलायम, खुरदरा, चिकना आदि

(ii)

अवधि

(समय )

- इस कार्य को करने की अवधि समाप्त हो चुकी है।

अवधी

(एक प्रक्रार की भाषा)

- कवि तुलसीदास की काव्य भाषा अवधी है।

(iii)

में

(अन्दर)

- अलमारी में नए कपड़े रखें गए हैं।

मैं

(स्वयं)

- मैं यह कार्य नहीं कर सकता हूँ।

(iv)

मेल

(मिलना, मिलाप)

- आपसी मेल-जोल से प्यार बढ़ता है।

मैल

(गंदगी)

- कमरें के खिड़की और दरवाज़ों पर कितनी मैल जमी हुई है।

(v)

ओर

(किसी तरफ़)

- सूरज पूरब दिशा की ओर उगता है।

और

(तथा, एवं)

- राम और श्याम दोनों भाई हैं।

(vi)

दिन

(दिवस)

- दिन और रात प्रकृति के नियम हैं।

दीन

(गरीब, दुःखी)

- दीन - दुःखियों की सहायता करनी चाहिए।

(vii)

सिल

(पत्थर)

- सिल पर मसालों को पीसो।

सील

(बंद किया गया)

- इस बोतल का सील हटा दो।


flag
Suggest Corrections
thumbs-up
48
similar_icon
Similar questions
View More
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
Precipitation
GEOGRAPHY
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon