The correct option is B जलीय पारिस्थितिकी तंत्र से
मृत क्षेत्र न्यूनतम ऑक्सीजन स्तरों (Hypoxic) वाले क्षेत्र होते हैं, जो झीलों और महासागरों जैसे जल निकायों में पाए जाते हैं। इन्हें मृत क्षेत्र कहा जाता है, क्योंकि ऐसे अधिकांश जीव जिन्हें जीवित रहने हेतु ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, वे इन परिस्थितियों में जीवित नहीं रह सकते।