निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कथन (A) लिग्नाइट निकृष्ट कोटि का कोयला है जिसमें कार्बन की मात्रा 35%-40% है।
कारण (R) भारत में झारखंड लिग्नाइट का सर्वप्रमुख उत्पादक है।
कूट :
A
(A) और (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
B
(A) और (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
C
(A) सत्य है,परंतु (R) गलत है
Right on! Give the BNAT exam to get a 100% scholarship for BYJUS courses
D
(A) गलत है,परंतु (R) सत्य है
No worries! We‘ve got your back. Try BYJU‘S free classes today!
Open in App
Solution
The correct option is C (A) सत्य है,परंतु (R) गलत है
कोयले के गुणवत्ता का निर्धारण उसमें निहित कार्बन की संख्या पर निर्भर करता है लिग्नाइट मैं कार्बन की मात्रा 40 से 45% होता है।
लिग्नाइट कोयला निकृष्ट कोटि का होता है भारत में इसका कुल भंडारण 45.759 अरब टन है जिसका अधिकांश भाग तमिलनाडु में पाया जाता है।