निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए -
शैलेन्द्र के अनुसार कलाकार का कर्तव्य क्या है?
शैलेन्द्र के अनुसार कलाकार का उद्देश्य दर्शकों की रूचि की आड़ में उथलेपन को थोपना नहीं बल्कि उनका परिष्कार करना होना चाहिए। कलाकार का दायित्व स्वस्थ एवं सुंदर समाज की रचना करना है, विकृत मानसिकता को बढ़ावा देना नहीं है।