पानी हमारी ज़िंदगी में महत्वपूर्ण तो है ही, मुहावरों की दुनिया में भी उसकी खास जगह है। पानी से संबंधित कुछ मुहावरे इकट्ठे करो और उनका उचित संदर्भ में प्रयोग करो।
(क) पानी-पानी होना– लज्जित होना– मेरा झूठ पकड़े जाने पर मैं सबके सामने पानी पानी हो गया।
(ख) आँख का पानी मरना– बेशर्म होना– आज के बच्चे बड़ों का लिहाज़ नहीं करते हैं। उनकी आँख का तो पानी मर गया है।
(ग) पानी फिरना– नष्ट होना– कल रात खड़ी फसल में आग लग गई। रामलाल किसान की पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया।
(घ) मुँह में पानी आना– लालच आ जाना– दावत में पकवानों को देखकर मेरे मुँह में पानी आ गया।